Prologue

609 40 91
                                    

Hey Stars!!!

So I'm here with the prologue for Bewitchingly Ours. There are 2 scenes  that I have given. The poem is in hindi but I have provided it's translation below please for the non-hindi readers check that one out. Also whenever I will use Hindi words, difficult English words or new phrases as well (Hindi/English both)  I will give you a glossary at the end of the chapter before the Author's Note.

|| SCENE  I ||

 
एक कली जो सूर्य की किरणों में पली 
कोमलता और सुंदरता की तस्वीर, 
प्यार की छवि 
मासूमियत की परछाई।

पांच तत्वों से जन्मि है वो 
माँ और बाबा की लाडली, भाइयों की जान, 
दादु की गुड़िया, भाभियों की दुलारी 
इंद्रप्रस्थ की राजकुमारी।

है रिश्ते उसका श्रृंगार 
और परिवार उसका उपहार ।
प्रश्न करना है प्रकृति जिसकी 
स्वतंत्र उसके विचार ।

इस राजकुमारी के भाग्य में 
वात्सल्य के रूप में है लिखे तीन भाई!??

अंधेरे की सांझ में पले
कठोरता और बेरहमी की तस्वीर
दैत्य... दानव...असुर 
है यह उनकी पहचान ।

है चेतना राजकुमारी की यह 
परंतु नियति से है अनजान 
रक्त और राख की होली खेलने में है उत्कृष्ट 
यही है उनका स्वभाव ।

डर का दुसरा रूप 
नफरत की छवि 
क्रूरता की परछाई 
है ये अधोलोक के राजा ।

है शस्त्र जिनकी पहचान 
और जो देते हो वेदना का उपहार 
है विनाश करना जिनकी प्रकृति 
मृत्यु उनकी सहचर ।

कहाँ ये तीन असुर भाई 
कहाँ एक मासूम, कोमल पंखुड़ी सी राजकुमारी !

है ये तो एक नए सफर का आरंभ 
कैसी होगी इनकी प्रेम कहानी?? 

|| Translation ||

A bud that grew in the warmth of the sun's rays
An image of tenderness and beauty,
Reflection of love,
Shadow of innocence.

She is born from the five elements of nature,
Parents' sweetheart, brothers' life,
Grandfather's doll, sister-in-laws' beloved.
Princess of Indraprastha!

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Apr 14, 2021 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

Bewitchingly Ours; An Insane Passionate ObsessionWhere stories live. Discover now