सफल बिजनेसमैन

2 0 0
                                    


ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।


भरपूर पैसे कमाने की चाहत लोगों को जिंदगी में कुछ बड़ा करने की तरफ ले जाती है, इसलिए अगर आप 9 to 5 जॉब से हटकर बिजनेस करने का सपना रखते हैं। और जिंदगी में खूब नाम और पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ कुछ ऐसी बिजनेसमैन की प्रेरणादायक कहानियां साझा करेंगे जिन्होंने कठिन हालातों में भी सफल बिजनेसमैन बनने के अपने सपने को सच कर दिखाया।

यह कहानियां आपको जीवन में कभी भी हार न मानने और कम पैसों के बावजूद कैसे एक बड़े बिजनेस की नींव रखी जाती है समझने में मदद करेंगी।

Story of umbrella businessman (Pratik Doshi )

कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद अधिकतर लोग जहां करियर में जॉब पाने के बारे में सोचते हैं। वहीं प्रतीक दोषी की सोच सबसे अलग थीं। वो कुछ अलग करना चाहते थे। जो अब तक कभी किसी ने नहीं किया। लेकिन उनके पास सबसे बड़ा सवाल यह था कि आखिर वह कौन सा बिजनेस करेंगे ?

क्योंकि उस समय पहले से ही बहुत सारे बिजनेस मौजूद थे। और प्रतीक के पास कोई आईडिया नहीं था। उन्हें सिर्फ इतना पता था कि वे अपना खुद का कुछ करना चाहते हैं।

बरसात के मौसम में एक दिन प्रतीक‌ जब मुंबई के लोकल ट्रेन का धक्का खाते हुए बारिश से बचते बचते घर जा रहे थे। तब उनकी नजर अचानक छतरी पर जाकर रुकी। जब उन्होंने ध्यान दिया तो पाया कि सभी लोगों के पास सिर्फ काले और हल्के रंगों की ही छतरी हैं। छतरी में किसी भी तरह की कोई प्रिंट या डिजाइन नहीं है।

लोगों के इन छतरी को देखते हुए उन्हें एक बहुत ही जबरदस्त आईडिया उनके दिमाग में आया। उन्होंने सोचा क्यों ना डिजाइन और प्रिंट वाले छतरी का बिजनेस किया जाए। क्योंकि यह बिज़नस कोई नहीं कर रहा है तो उनका यह बिजनेस पूरी तरह यूनिक होगा।

🎉 आपने सफल बिजनेसमैन को पढ़ लिया है 🎉
सफल बिजनेसमैनजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें