Yaad Kar Lena

9 1 2
                                    

कोई अफसाना ख़त्म हुआ ये न समझ लेना
इस अफसाने को यादों का नया मोड़ दे देना ।

जुदा रहना कई मुद्दतों की कश्ती के समान है
हमारे बज़्म को काग़ज़ी कश्ती न होने देना ।

पुराने वस्ल के हम हमेशा मुश्ताक़ बने रहेंगे ही
मुझे नई वस्ल का ख़त याद से लिख भी देना ।

इस अफ़साने का ख़त तुमसे मिलके मिल सका
इसे सिर्फ़ आज के लिए गिलाफ़ तले रख लेना ।

आज शाम के ढलने की फ़ितरत का पता चला
मेरे साथ हो सके तो शब थोड़ा और टाल देना ।

सर का ताज तराशने के सफर में निकल गए हैं
हो सके तो अपना ताज मेरे साथ साँझा कर लेना।

कोई अलफ़ाज़ समझ न आये तो पूछ्ना ज़रूर
समानाज़ को तुमसे बतियाने का एक मौक़ा दे देना ।

You've reached the end of published parts.

⏰ Last updated: Mar 23 ⏰

Add this story to your Library to get notified about new parts!

Yaad kar lenaWhere stories live. Discover now