मेरा बचपन

1.9K 142 261
                                    

मेरा बचपन वापस ला दो
फिर उस दुनिया में पहुँचा दो
जहाँ कहानी सुनाती थी दादी- नानी
जहाँ मम- मम कहलाता था पानी

जहाँ रोज़ था बागों में आना जाना
और वहां से फल चोरी कर लाना
वो घर की दीवारों पर गोदना और लिखना 
फिर डांट पड़ने पर माँ के आँचल में छिपना

मेरा बचपन वापस ला दो
फिर उस दुनिया में पहुँचा दो
जहाँ वो मेरा लोगों को मुंह चिढाना
अंत में थक हार के ख़ुद रूठ जाना
और मेरे रूठने पर वो सबका रिझाना

दिन में वो तितलियों को पकड़ना
और रातों को भूतों से डरना
छोटी-छोटी बातों पर दीदी से झगड़ना
और माँ से कहना की मुझे नही पढ़ना

कच्ची ज़बान में वो गुनगुनाना
और लोगों से तारीफें पाना
बड़े भाइयों को नित नए खेल खिलवाना
फिर हार जाने पर रोना - चिल्लाना

मेरा बचपन वापस ला दो
फिर उस दुनिया में पहुँचा दो

मेरा बचपन (Hindi Poem) #wattys2014Where stories live. Discover now