क्यों पढ़ा नहीं भूगोल?

3 0 0
                                    


पापा पूछे रिंकू बेटा, मचा हुआ क्या खेल?
गणित परीक्षा में कर आया, तू क्यों अव्वल फेल?
रिंकू बोला अजब कहानी, पर पापा मुझको बतलानी,
टीचर से रिश्ता मेरा ,ऐसा वैसा कैसा समझानी।
प्रश्न पत्र में टीचर ने थे, ऐसे प्रश्न बिठाए,
काम ना आती अपनी बुद्धि , कैसे जुगत भिड़ाए।
गुस्से में हमने भी आकर , क्या क्या था लिख डाला,
एक प्रश्न के चार थे उत्तर , सबका सब टिक डाला।
गणित पत्र में वही प्रश्न थे , उनको जो भाता था,
उत्तर में लिख डाले मैंने , जो मुझको आता था।
मैथ के पेपर में धरती का , नक्शा डाला गोल,
टीचर की हीं गलती थी क्यों, पढ़ा नहीं भूगोल?

अजय अमिताभ सुमन

क्यों पढ़ा नहीं भूगोल?Where stories live. Discover now