रिश्ता

8 3 0
                                    

मेरे अल्फाजों को जज्बातों से पढ़ना
मेरी एक ख्वाहिश है
इसे तुम प्यार का पैग़ाम समझना
कुछ वादे है , इन्हे तुम पूरा करना

हर रिश्ते की खूबसूरती
रिश्ते निभाने वालों से होती है
इस बात को ज़रा गहराई से समझना

जब भी कोई मुश्किल हो
तुम साथ मै महज़ मौजूद रहना
लड़ने की हिम्मत खुद मुझे मिलजाए गी

हर दर्द में मेरे
तुम मुझे थाम लेना
अश्कों को तुम मेरी हसी के पीछे पहचान लेना
टूट कर बिखर जाऊ जो कभी
तुम बस मुझको अपनी बाहों में सवार लेना

मेरी हर कामयाबी में
तुम्हारा ज़िक्र ज़रूर होगा
बस मुस्कुराकर उसमे मेरा प्यार पहचान लेना

हो चाहे कितनी भी रंजिशें दरमियान हमारे
बस एक बार आकर हर शिकवे बाट लेना
होंगी गलतियां हजार हमसे
बस हालत को समझकर
हर फासला मिटालेना

वादा करती हूं , निभाऊंगी साथ हर पल मै
ये कसमें सिर्फ तुम्हारी नहीं होंगी
इन्हे निभाऊंगी हर पल मै
सिर्फ हमसफ़र नहीं , हमराज़ बनकर
रहूंगी तेरे साथ मै
बस करना वफा इस रिश्ते में
सिर्फ तेरी बंजौंगी मै

our little eternityWhere stories live. Discover now