माँ

1.3K 54 13
                                    


For mummy's B Day

पहले माँ जन्मदिन पर केक लेकर आती थी, अब मैं लेकर आता हूँ
माँ तब भी पहले मुझे  खिलाती थी , मैं अब भी पहले खाता हूँ

पहले माँ हाथ पकड़ कर चलाती थी,अब मैं पकड़  कर चलाता हूँ
माँ मेरे गिरने से घबराती थी ,अब मैं उसके गिरने से घबराता हूँ

समय के साथ रिश्तों में  कुछ चीजें बदल जाती हैं ,कुछ नहीं बदलती
माँ तब भी ज्यादा प्यार करती थी, मैं अब भी उतना नहीं कर पाता हूँ

अनुज

शायरी ,कविता, प्यार और कुछ जिंदगी जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें