4. घर कहीं गुम हो गया

96 12 17
                                    

अहंकार के इस द्वंद्व-युद्ध में,संबंधों का यूँ मोल लग गया,उदासी में घिरा, जो आहत था कभी,आज वो घर कहीं गुम हो गया।

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

अहंकार के इस द्वंद्व-युद्ध में,
संबंधों का यूँ मोल लग गया,
उदासी में घिरा, जो आहत था कभी,
आज वो घर कहीं गुम हो गया।

पूछता था वो घर भी कभी…
गूंजा करती थी किलकारियाँ जहाँ,
बँट गए हैं आज,
रिश्ते ही क्यों वहाँ?
सुख-दुःख में सदा थे जो साथ,
तनहाइयों में क्यों गुम हैं,
उनके दिन और रात?

गुम गयीं हैं प्रीत की वो बातें सभी,
घर के कोनों में जो गूंजा करती थीं कभी।
ढलती रेत से फिसलने लगे जब नाते,
क्यों नहीं था उनको संभाला तभी?

कहता था वो घर भी कभी…
क्यों भूल गए अपनी मर्यादा?
क्यों भूल गए किया था जो वादा?
थामा है हाथ, तो ख्याल करें।
चलना है साथ, तो मान रखें।

खो गए वो मासूम से पल…
जहां मैं और तुम नहीं,
बस हम हुआ करते थे।
जहां अपनों के बिना,
हर मौसम बेरंग हुआ करते थे।

गुम हो गयी वो बेपरवाह सी मुस्कुराहट,
गुम हो गयी वो संग चलने की चाहत।
कोई लौटा दे वो गुज़रे हुए पल,
यादों के पन्नों में, जिनकी सिमटी है आहट।

होता था वो निराश जब भी,
करता था घर यह सवाल तब ही।
कहाँ गयीं आज माँ की लोरियाँ?
कहाँ हैं दादी-नानी की परियों की कहानियाँ?
कहाँ गईं वो गर्व की शाबाशियाँ?
क्यों गुम हैं पिता की प्यार भरी थपकियाँ?

लगता है, अब थक गया वो भी।
अब तो उस घर की,
आह भी सुनायी नहीं देती।
संग जोड़े रखने की थी जो चाह,
अब तो वो भी दिखाई नहीं देती।

टपका था एक आँसू उसकी आँख से भी,
जब जाना कि वो घर से मकान हो गया।
खोखला कर, जिसे बेजान कर दिया,
तड़पता हुआ वो घर, आज कहीं गुम हो गया।

© गरुणा सिंह (Stella)

-----------------

A/N

This poem has been written for the WEAVING WORDS Contest being hosted by TheStarRangers

Set 2: Rhythm and Rhyme
Prompt 2: #gharkahigumhogya

Last but not the least, I would like to extend my deepest gratitude towards the person I love for the way this poem has turned out to be. All thanks to him, I had to edit the first draft of the poem for at least four to five times. He's my biggest critique and unlike everyone else who appreciate my work, he points out every single thing that feels wrong. So, I feel that, in a way, this poem has been written by both of us and honestly, this feels ecstatic ❤️❤️

I hope you all will like it.

With love,
Stella ❤️

******

Result: WINNER 🥇

लम्हे (हिन्दी कविता संग्रह) जहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें