सबकुछ ये सरकार खा गई

16 1 4
                                    

राशन भाषण का आश्वासन ,
देकर कर बेगार खा गई।
रोजी रोटी लक्कड़ झक्कड़ ,
खप्पड़ सब सरकार खा गई।
देश हमारा है खतरे में,
कह जंजीर लगाती है।
बचे हुए थे अब तक जितने,
हौले से अधिकार खा गई।
================
खो खो के घर बार जब अपना ,

जनता जोर लगाती है।
सब्ज बाग से सपने देकर ,
सबके घर परिवार खा गई।
सब्ज बाग के सपने की भी,
बात नहीं पूछो भैया।
कहती बारिश बहुत हुई है,
सेतु, सड़क, किवाड़ खा गई।
==================
खबर उसी की शहर उसी के ,

दवा उसी की जहर उसी के,
जफ़र उसी की असर बसर भी ,
करके सब लाचार खा गई।
कौन झूठ से लेवे पंगा ,
हक वाले सब मुश्किल में।
सच में झोल बहुत हैं प्यारे ,
नुक्कड़ और बाजार खा गई।

================
देखो धुल बहुत शासन में ,

हड्डी लक्कड़ भी ना छोड़े।
फाईलों में दीमक छाई ,
सब के सब मक्कार खा गई। 
जाए थाने कौन सी साहब,
जनता रपट लिखाए तो क्या?
सच की कीमत बहुत बड़ी है,
सच खबर अखबार खा गई।
================
हाकिम जो कुछ भी कहता है,

तूम तो पूँछ हिलाओ भाई,
हश्र हुआ क्या खुद्दारों का ,
कैसे सब सरकार खा गई। 
रोजी रोटी लक्कड़ झक्कड़ ,
खप्पड़ सब सरकार खा गई।
सचमुच सब सरकार खा गईं,
सचमुच सब सरकार खा गईं।
==================

चेतना की पुकारWhere stories live. Discover now