फोन की स्क्रीन पर टच करते समय मेरी उंगली ने गलती से नोटिफिकेशन में आए हुए एक मेसेज पर टच कर दिया।
यह शायद उसकी कोई पुरानी सहेली का संदेश था जिससे वह अभी रूम में इतने समय से चैटिंग कर रही थी।
---------------------------------------------
(As I touched the phone screen, my finger accidentally touched a message in the notifications.
It was probably a message from her old friend, with whom she had been chatting in the room for so long.)
---------------------------------------------
दुकानदार व्यस्त था अन्य ग्राहकों के साथ, ऐसे में मैं अनजाने में ही उनकी चैट पढ़ने लग गया। और शायद ना पढ़ता मै अगर वो एक शब्द मेरी नज़रे ना खींचता।
वो शब्द था ' वोदका ' । और ये मुझे हैरान करने और जिज्ञासा से भरने के लिए काफी था।
अब मै ना चाहते हुए भी उनकी ये निजी बाते पढ़ने के लिए उतावला हो रहा था। साथ ही एक जरा सा डर भी बैठ गया की कही उसको पता तो नहीं चल गया इस बारे में।
इसी चिंता भरे पल को दुकानदार कि आवाज ने बिखेरा।
मैने दही लिया और दुकान से रवाना हो गया।
---------------------------------------------
(The shopkeeper was busy with other customers, and unknowingly, I started reading their chat.
I wouldn't have read it if one word hadn't caught my attention.
That word was 'Vodka'.
It was enough to surprise and intrigue me.
Now, I was eager to read their private conversation, even though I didn't want to.
At the same time, a slight fear crept in that if she caught him already.
The shopkeeper's voice interrupted this anxious moment.
I bought the yogurt and left the store.)
---------------------------------------------
आज लगभग सुबह से ही बारिश हो रही थी।
जब त्रिशा मेरे रूम पर आयी थी तब भी जोरो की बारिश हो रही थी जिसमे वो पूरा भीग गई थी और उसे आते है सीधा बाथरूम जाना पड़ा था अपने कपड़े बदलने के लिए।
---------------------------------------------
(It had been raining since morning.
When Trisha arrived at my room, it was raining heavily, and she got completely soaked, forcing her to head straight to the bathroom to change clothes.)
आप पढ़ रहे हैं
"लापरवाह चाहते" (Nonchalant longings)
Fantasy" बढ़ाती दिलो की धड़कने.. " ये ' लापरवाह चाहते ' 'Nonchalant longings' The 'cause to raising heartbeats'