दृष् का हाथ उसकी कम्बल से टच होता है और वो अपने हाथ पर गीलापन महसूस करता है।
वो तुरंत कम्बल की जांच करता है और उसे अहसास होता है कि कम्बल लगभग पूरा गीला हो चुका था ।वह उठता है और अलमारी के ऊपर रखे दूसरे कम्बल को नीचे उतारता है ।
उसे त्रिशा को ओढ़ने के लिए देता है और उस गीले हो चुके कम्बल को पीछे गैलरी मै सुखाने के लिए डाल देता है ।---------------------------------------------
(Drish's hand touches her blanket and he feels dampness on it. He immediately checks the blanket and realizes it has become almost completely wet.
He gets up, takes out another blanket from the wardrobe, gives it to Trisha, and puts the wet blanket out in the gallery to dry.)
---------------------------------------------
वो वापस आ कर बैठ ही रहा होता है तभी एक दम से अंधेरा हो जाता है ।
सिवाय जरा सी हल्की रोशनी से जो किचन के अंदर से आ रही होती है ।यह निश्चित रूप से रॉडलाइट से आ रही रोशनी का उजाला था ।
वो उसके रूम के मुख्य दरवाजे की तरफ बढ़ता है और दरवाजा खोल कर बाहर की तरफ देखता है कि वहां बाहर सबके घरों में लाइट थी ।वो अब लाइट बोर्ड की तरफ बढ़ता है और दो चार दूसरे स्विच ऑन करके देखता है।
---------------------------------------------
(He was about to sit back when the power suddenly went out. Except for a faint light emanating from the kitchen, everything was dark.
This was undoubtedly the glow from the road light.He approached his room's main door, opened it, and looked outside to find that all the neighboring houses had power.
Then, he headed to the electrical panel and tried switching on two or three other switches.)
---------------------------------------------
नाइट बल्ब का स्विच दबाते ही नाइट बल्ब जलने लगता है यानी उसे समझ आता है कि उसका मुख्य बल्ब फ्यूज हो चुका है शायद ।
त्रिशा नम्र आवाज में उससे पूछती है क्या हुआ। दृष् उसे समस्या से अवगत कराता है ।
इस पर वो अपनी चिंता जाहिर करती है।
तभी उसको याद आता है कि उसके अलमारी में शायद एक्स्ट्रा बल्ब है ।वह त्रिशा को मोबाइल की फ़्लैश लाइट चालू करने का बोल कर उसकी तरफ बढ़ता है और फोन अपने हाथ में लेकर अलमारी में बल्ब ढूंडने लगता है ।
आप पढ़ रहे हैं
"लापरवाह चाहते" (Nonchalant longings)
Fantasy" बढ़ाती दिलो की धड़कने.. " ये ' लापरवाह चाहते ' 'Nonchalant longings' The 'cause to raising heartbeats'