Chapter - 6th - The college Trip

161 9 9
                                    

••• सुबह •••

ट्रिंग - ट्रिंग ..... ट्रिंग - ट्रिंग ..... ट्रिंग .... ☎☎

Me ( फोन उठाते हुए ) - " हैल्लो कौन ?

" अमन मैं फारूक ...

" ह .. हाँ .. फारूक .... क्या हुआ बोलो ... ( मैं थोडा लड़खड़ाते हुए बोला । 📞

Faruq - " अमन आज college आओगे न ...?

Me - " हाँ आऊंगा ....

" ठीक है .... जल्दी आना .... ( और ऐसा कहकर उसने फोन cut कर दिया )

सुनील ( जागते हुए ) - " क्या हुआ ... किसका फोन था ... । 😴

Me - " फारूक " का फोन था .... उठ जल्दी ... college नहीं चलना क्या ?

सुनील - " चलना है ... रुक 10 मिनट .... ⌚

और फिर थोड़ी देर बाद हम दोनों college पहुँच गए।
_________________________________
College में ... 🏫
_________________________________

वहां पहुँचते ही मैनें फारूक को फोन किया। ☎

Faruq - " हाँ अमन बोलो ....

Me - " कहाँ हो तुम ... मैं college पहुँच गया हूँ । "

Faruq - " मैं कैंटीन में हूँ ... तुम यहीं पर आ जाओ । "

Me - " okay ... मैं अभी आता हूँ ।

-------------

Suneel - " क्या हुआ "

Me - " वो कैंटीन में है .... चल वहीं चलते हैं । "

Suneel - " हाँ .. चल । "

~~ और हम कैंटीन पहुंचे ~~

वहाँ पहुँचते ही मैनें देखा ...... रुखसार और फारूक दोनों साथ में बैठे हुए थे ।

" Hii ... अमन , Hi सुनील .... ", हमें देखते ही फारूक बोला ।

Me ( थोड़ी उदासी से ) - "Hi ..

Suneel - " Hmm ... Hii 😕

Rukhsar - " अरे तुम दोनों खड़े क्यों हो ... बैठो यहाँ पर "

Me - हाँ ...

( मैं और सुनील बैठ जाते हैं .... रुखसार just मेरे सामने बैठी हुई थी .... और फारूक ... सुनील के सामने )

Rukhsar - " फारूक ... अब तो बताओ क्या बात है ... तुमने आज जल्दी college क्यों बुलाया ।

Me - " हाँ फारूक .... 😼

Faruq - " तो तुम लोग आ रहे हो ना ...

Me - " तुम किस बारे में बात कर रहे हो फारूक .."

Faruq - " दरअसल .. बात ये है कि हमारे college की तरफ से हम सब स्टूडेंट्स New Year को एक trip पर जा रहे हैं ... "

Me - " Wow , That's great ..... 😻

Suneel - " हाँ ... तो फिर हम भी आ रहे हैं "

" वैसे हम किस जगह trip पर जा रहे हैं .... ,' मैंने थोडी उत्सुकता से पूछा । "

Faruq - " गुलमर्ग ..... 🎄

Suneel - " wow ... बहुत सुना है इसके बारे में ... पर आजतक जाने का मौका नहीं मिला । "

Rukhsar - " I'm very exited for this " gulmarg " trip " 😍

Me - " I'm too .... 😘

 😘

Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.
तू चाँद सा ✓Where stories live. Discover now