याद है या भूल गई?

128 28 34
                                    


[Note: Don't forget to check out the collab poetry down below]


याद है या भूल गई?



याद है

जब तेरे गम से लिपटे आँसू मेरी हथेलियों पे आ गिरते थे

जब तेरे माथे की शिकन मेरे कंधों पे ठहर जाती थी

जब तेरी पलकों को मेरी साँसे लोरी गा गा के सुलाती थी

जब तेरे जज्बातों की कश्ती मेरे समंदर पे गोते खाती थी

क्या अब भी याद है?



या भुला दी है तुमने

वो रातें जब तेरी धड़कन मेरी धड़कन से टकराती थी

वो खूबसूरत हँसी जो मेरे गुस्से को पिघलाती थी

वो तुम्हारा मुझे एकटक घूरना

वो मेरा तुम्हे देर तक चूमना

वो तुम्हारा सांझ का गाना

वो मेरा एक अफ़साना

वो ठ..ठ..ठिठुरती कंपन

वो सी..सी..सिसकती धड़कन

वो तुम्हारी बाहों मे थमे पल

वो तुम्हारे होठों पे सज़ा ख्वाब

वो तुम्हारी डाइयरी के गायब पन्ने

वो मेरी ज़िंदगी के जायज़ सपने,




क्या सब बस

एक याद है

या वो याद भी

तुम भुला चुकी हो?



~ AUGUST


____________________________


Author's Space

Did you like this short Poem?

If yes, kindly press the vote button to show your support.

I don't know many Hindi fellow readers on Wattpad, so if you have someone in mind, kindly please tag him or her here, so that more Hindi Content on wattpad can be produced.

I would like to thank you all for your constant support and love.

Cheers. Aadaab. Namestey.




   First Collaboration  



August  

वो तुम्हारी बाहों मे थमे पल

वो तुम्हारे होठों पे सज़ा ख्वाब

वो तुम्हारी डाइयरी के गायब पन्ने

वो मेरी ज़िंदगी के जायज़ सपने,


undoubtedlymine

ये तो जैसे पुरानी यादों का कोई पिटारा खुल गया
उन बीती बातों का जादू फिज़ा में फिर से घुल गया 


August

बीती बातें भी तो वो बादल है

जिनसे यादों की बरखा होती है
जिसमे झूम जाने को दिल चाहता है

वो पल फिर बिताने को जी चाहता है


undoubtedlymine

बीती बातों के बादलों की साज़िश
अब नाकाम होने लगी है
नकली उम्मीदों के बुलबुले की चमक
अब खोने सी लगी है

बादलों का क्या है
उन्हें तो बस यूं ही बरस के खो जाना है
  सच के कीचड़ में लिपटे 
हमें फिर से तन्हा हो जाना है

  रोकना तो किसी मौसम को मुमकिन नहीं है
ये जिंदगी है, यूं ही चलती है
फिर भी, हो सके तो असलियत की धूप ही रहने दो
  इसी में तसल्ली मिलती है  





दरवाजे पर दस्तकWhere stories live. Discover now