सोच समझ के

14 5 0
                                    


राह चुनने का वक़्त आया है आज
सोच समझ कर चुनेंगे
चाहे अकेले ही क्यों ना चलना पड़े उनपे
हर कदम सोच समझ कर रखेंगे ।

वैसे लोग तो मिलेंगें
उसमे कोई दोराहे नहीं है
पर किस्से कितना बात और क्या बात करना है
ये पहले से ही सोच समझ के रखेंगे ।

अंत में
अच्छा करोगे,  तो अच्छा ही मिलेगा
पर याद रखना अच्छे लोग भगवान को भी पसंद आते है
तभी तो उनकी उम्र
अंको में भी, उनके काम पे गिन्नी जाती है ।



दास्ताँ हमारीWhere stories live. Discover now