चलता है

9 2 0
                                    

"चलता है"
दुःख के जख्म पर
ख़ुशी का मरहम चलता है
इस अकेली ज़िंदगी में
एक दो जन को  लाना चलता है.

प्यार भी करके देखने में
कुछ हर्ज़ नहीं है 
क्योंकि प्यार में तो सब चलता है.

रोने की जगह
हँसना हर बात पे, चलता है.
कोई आपसे कह दे कुछ बिना किसी कारण के
तो उसको अपनी जगह दिखाना बनता है
क्योंकि सीधे साधे लोगो का
कुछ नहीं चलता है.

दास्ताँ हमारीWhere stories live. Discover now