पिया मिलन को गई,तो सपनों में खो गई..🌸

219 18 24
                                    

भाग-३ (Chapter -3 Piya Milan Ko Gayi,Toh Sapno Mein Kho Gayi..🌸When I think of you my beloved,I cannot help but get lost in your thoughts..🌸)

यहां प्रिया को भी इस विवाह के विषय में सूचित किया गया..(Here,even Priya got to know about the proposal..)

विष्मभर(प्रिया के पिताजी)-

Vishambhar (PRIYA's father)-

बेटी,आप चिंता मत कीजिए।आप निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। (My dear daughter,you don't worry.You are free to take the final call.)

प्रिया जैसे वहां होकर भी वहां नहीं थीं।ऐसे में पिता ने अपनी पत्नी का सहारा लिया और प्रिया की माताजी ,इंद्राणी उनके सर पर हाथ रखकर बोलीं...

(Priya was absent-minded though she was there only.Hence,her father took help of his wife and PRIYA's mother caressed her head while speaking...)

इंद्राणी माता - बेटी,हम तुम्हारे मन की उलझन समझते हैं।एक लड़की हमेशा से जानती है कि एक दिन उसे किसी अपरिचित के लिए अपने समस्त परिवार को त्यागना होगा,और तब भी वह उस क्षण के लिए स्वयं को तैयार नहीं कर पाती। एक मां नहीं,बल्कि एक स्त्री होने के नाते हम आपका दुख और असहजता समझते हैं।

Indrani (PRIYA's mother)-I understand your dilemma.A girl knows that one day she has to leave her loved ones for a stranger and his family,but that doesn't help when the moment arrives.I understand your discomfort and concern ,not only as a mother but as a woman myself.)

पिताजी - चिंता किस बात की,आपके माता पिता हैं ना और वो कौनसा आपको कल ही ले जाने वाले हैं।

Father- What's the tension,your parents are with you and it's not that they're taking you away tomorrow only.

इंद्राणी मां - चलिए,अब आप यहां से जाइए ।दोनों मां बेटी कुछ बातें करेंगे....

Indrani(Mother)- You please go now.We need to have a mother-daughter talks....

दोनों पति पत्नी के मध्य का मूक संवाद प्रिया से अनदेखा नहीं रहा,पर मौन ही सही मार्ग प्रतीत हुआ, विशेषकर जब आप निर्णय लेने की स्थिति में ना हो, तो मौन ही सर्वश्रेष्ठ होता है।

(Priya was aware of the silent talks between her parents,but she kept mum, especially when you aren't in a position to think straight,it is better to keep silence.)

पिताजी - बताइए,अभी से ही हमें अपनी बेटी से मिलने,बात करने के लिए समय लेना पड़ेगा क्या...

Father- ohh so now I have to take permission to see or speak to my own daughter.....

इंद्राणी मां - ये समय हमारा है,तो अब आप जाइए।

छाप तिलक सब छीनी रे....Where stories live. Discover now