हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम..❤️

154 21 30
                                    

भाग - २१ (Chapter -21 Haal Kya Hai Dilon Ka Na Puchon Sanam.. ❤️ Don't ask what this heart is going through,My Love❤️)

प्रिया -जी मां..

Priya - Yes, Maa

इंद्राणी जी - हां,अरे राम के घर से फोन है?

Indrani ji - Yeah, there's a call from Ram?

प्रिया (इशारे में)- क्या हुआ?

Priya (gesturing her)- What happened?

इंद्राणी जी - आ ज़ाओ बेटा...और प्रिया भी अपनी मां के सामने जा बैठी ...

Indrani ji - Come here dear...and Priya sat in front of her mother..

राम के दादाजी(फोन पर, वीडियो कॉलिंग)- हां,आ गई बेटी।

Ram's grandfather (on the phone,video calling)- So,you came finally ,dear.

कुमुद -जी दादा सा,अब तो बताइए कि क्या बात हुई है?

Kumud - Yes Grandfather,now please tell us what's the matter?

राम के दादाजी - अरे भई,ये राम ने कहा कि उन्हें कोई लम्बी चौड़ी शादी नहीं करनी ...

Ram's grandfather - Actually ,Ram has proposed that he doesn't want a lavish wedding..

प्रिया की दादीजी -क्या मतलब भाईसाहब?

Priya's grandmother - What does that mean, brother?

राम के दादाजी (वीडियो काल)-जी, मतलब ये है कि राम ने कहा है कि शादी पर ज्यादा खर्चा करने की जगह राम उस पैसे को बच्चों की पढ़ाई में लगाएंगे।

Ram's grandfather (video call)- The thing is that Ram wants to save money and then use it for children's education..

कुमुद (आश्चर्य से दादाजी की ओर देखते हुए)-पर बच्चें तो हुए ना अभी इनके?

Kumud(looked at the Grandfather out of surprise) - But he doesn't have a kid as yet?

और प्रिया ने कुमुद को एक चिमटी कांटी....सब कुमुद की बात सुन हस पड़े।...शुक्र है कि प्रिया को कॉल पर कोई देख नहीं सकता था क्योंकि प्रिया कैसे सबके सामने खड़ी हो सकती थीं...पर हम कब से सीरियल की हीरोइन जैसे करने लगें....खैर बाद में सोचेंगे ये सब

And Priya pinched Kumud....and everyone rolled in laughter.. Thank God as no one could see Priya on the call as how can she just go and stand there like this...but since when I have started acting like those serial lead actress... anyways I will think about that later.....

राम के दादाजी -अरे बेटा, इनके नहीं बल्कि प्रिया की स्कूल की बच्चियों के लिए....प्रिया के दादाजी से मुखातिब होते हुए, भाईसाहब, हमे राम की बात जम गई तो आप लोग भी अपनी और प्रिया के मन की बात बता दीजिए सोच विचार करके...?

छाप तिलक सब छीनी रे....Where stories live. Discover now