ओ रंगरेज तेरे रंग दरियां में,डूबना है बस तेरा बनके,नहीं रहना दूजा बनके🌸

186 23 30
                                    


भाग ६ (Chapter -6 O Rangrez Tere Rang Dariya Mein,Doobna Hai Bass Tera Banke,Nahin Rehna Duja Banke 🌸O dyer, in your ocean of colours,I just want to get drowned becoming yours,I don't want to be a stranger to you🌸)

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

राम वहीं खड़े रहे और तभी किसी के आने की आहट सुनाई पड़ी। एक पल को लगा मुड़कर देख लिया जाए,पर ये अधिकार अभी उनके पास नहीं था।राम ने कभी किसी लड़की के लिए ये महसूस नहीं किया,जों वह आज बिना मिलें प्रिया के लिए कर रहे थें...

Ram kept on standing there only,at that very moment , he heard someone approaching.For a second,he thought to turn and see,but he knew that he didn't have any rights to do so,Yet.Ram never felt anything like that for any girl what he was feeling for Priya even before meeting her...

राम(मन में)- नहीं,नहीं राम ये क्या सोच रहे हैं?उनकी जानकारी के बिना आप ये सब क्या सोच रहे हैं?ये सही नहीं, पर क्या ये हक हमें वे कभी देंगी? ....

सामने वाले की अनुमति अनिवार्य है,हर बार,चाहे लड़का हो या लड़की..

Ram (self talk)- No,No Ram what are you thinking?Why are you having such thoughts about her without her CONSENT?THIS IS NOT RIGHT,but will she ever give this right to me?....

CONSENT IS IMPORTANT.SEEK IT EVERYTIME,FROM EVERYONE,BOY OR GIRL....

राम आगे सोचते इससे पहले ही अचानक उनकी आंखें सुकून से बंद हो गई।होठों पर एक निश्चल हंसी ने बिना जानकारी के बसेरा कर लिया।पायल की छनक,जेवर की खनक उनके धीरे धीरे पास आने का संकेत दे रही थीं।एक पल को लगा जैसे मां है और फ़िर दूसरे ही पल खुद को समझाते हुए बोले...

Before he could continue with his chain of thoughts,his eyes got closed without any warning , feeling at ease.Lips adorned an innocent smile without his knowledge.The tinkling of anklets,the clink of ornaments,all were indicating HER arrival slowly and gradually she was moving towards HIM.For a second,it felt as if my(Ram's) mother was there but then making himself understand,he uttered..

राम - क्या आप भी?... हर ज़ेवर की खनक एक सी ही होती है..

Ram- What's wrong with you?..All the jewels make same sound..

और फ़िर सब जगह शांति का पसेरा हो गया....पता नहीं क्यूं पर ये ख़ामोशी राम को रास ना आई। ख़ामोशी ,इससे ही तो भागते हैं राम,क्यूंकि ये हर पल सबके बीच भी अकेला कर जाती है उन्हें।..पर राम की अनकही शिकायत शायद प्रिया ने समझ ली और हिचकिचाते हुए बोली..

छाप तिलक सब छीनी रे....Where stories live. Discover now