तोरे मतवारे नैनों ने जादू किया, तेरी उल्फत सनम सर आंखों पर💕

134 21 68
                                    

भाग - २८(Chapter -28 Your enchanting eyes have kept me entrapped, Your love my beloved is everything for me💕)

अगली सुबह....

Next morning....

प्रिया आज के दिन की तैयारी पकड़ते हुए.... अपने बाल बनाने के लिए शीशे के सामने खड़ी क्या हुई,राम की स्मृतियों ने यकायक घेर लिया...

Priya preparing for the day... She stood in front of the mirror to comb her hair,the memorial of Ram filled her mind....

प्रिया तुमने मेरे लिए अपने बाल खुलें छोड़ दिए....

Priya you left your hair open for me...

इन सबके बारें में कब सोचा था प्रिया।ये सब ,फोन पर बातें, तारीफें...किस्से कहानियों की बात लगती थीं, सच्चाई से कोसों दूर, कम से कम हमारी ज़िंदगी की तो यही हकीकत रही है। हमने कभी इन सबकी उम्मीद नहीं सजाई थीं कि टूटने का दुःख होता, पर इन्होंने (राम) जाने अनजाने उन किस्सों में प्राण डाल दिए। क्यों उनसे बात करने से पहले जो गुस्सा था ,वो उनकी आवाज़ से गुब्बारे की हवा जैसे छू मंतर हो गया।उनसे कैसे झूठ कहती,तो इन केशो को तो बिखरना हीं था।जब उन्होंने पूछा कि क्या उनके लिए बाल खुलें छोड़ें हैं?हम ना कह ही नहीं पाएं उन्हें,जैसे ख़ुद पर से वश ही खो चुके थें हम।क्या मां का कहा सही है, ख़ुद को वक्त के भरोसे छोड़ना सही रहेगा।वो भी तब जब  एक और ज़िंदगी (राम)हमसे जुड़ने जा रही है या जुड़ चुकी है कहना ज्यादा मुनासिब होगा... वें कहते हैं कि वें हमसे डरते हैं...डर, उन्हें किस बात का डर?उन्हें कोई क्यों नीचा दिखाएगा,क्यों छोड़कर जाएगा?डर हमें ज़िंदगी से अलग कर देता है,और मैं आपके लिए ऐसी जिंदगी नहीं चाहती...आप को तो प्यार,अपनापन, इज़्ज़त मिलनी ही चाहिए...आप  ...

When did you think about all this, Priya?All these things, telephonic conversation,praises...were just some imaginary tales to me,miles away from the real world,at least that's what sums up the true story of my life so far..I never hoped for all this to be true,so pain of shattering of dreams,is out of question ,but he(Ram) has filled colours in those tales without knowing.Why the anger that i had carried within before speaking to him,went out of the window the moment I heard him speaking just like air out of a balloon,just vanished into thin air.How could I lie to him,thus these hair had to be freed without a doubt. When he asked about my hair left free for him?I couldn't bring myself to say no to him as if i had lost all control over my senses.What Maa said,was that true?Is it right to just go with the flow,that to when one more life (Ram's) is also going to be a part of my life or it will be more appropriate to  say that is already  involved ....he claims to be afraid of me.....fear,what fear he has?...Who will demean you or leave you?Fear distances us from life,and i don't want that life for you...you deserve love,care and respect...you..

छाप तिलक सब छीनी रे....Where stories live. Discover now