【History Of Village】

880 38 18
                                    

Lagbhag 4 hours ke baad hum KULDHARA pahunche .

Or bahi ke ek hotel me ruk gaye
Humara 3 din ka tour tha.

To humne socha kyo na pahle yaha ka itihas jaan liya jaye .

hum sab hotel ke malik ke pass gaye to mene pucha ki " aapke pass KULDHARA ki koi book nahi h kya .
Jisse hum iske itihas ko jaan sake."

To unhone hume " the history of haunted village KULDHARA " naam ki ek book di .

Uska title dekh kar to meri sitti pitti gum ho gayi.

" are sir , ye haunted kyo likha hua he is book par " mene hotel ke malik se pucha.

" aapko nahi pata kya , yaha ke bare me " hotel ke malik ne kaha

To hum sab ne NA me apni gardan hila di.

" aap ye book padh lijiye pata chal jayega " esa kahkar wo baha se chale gaye.

Or hum book padhne lage

Book m likha tha ki ...(Hindi me )

राजस्थान के जैसलमेर जिले के पास ही कुलधरा (Kuldhara) गाँव है , यह गांव पिछले 178 सालों से वीरान पड़ा हैं। कुलधरा (Kuldhara) गाँव के हज़ारों लोग एक ही रात मे इस गांव को खाली कर के चले गए थे और जाते जाते श्राप दे गए थे कि यहाँ फिर कभी कोई नहीं बस पायेगा। तब से गाँव वीरान पड़ा हैं।कहा जाता है कि यह गांव रूहानी ताकतों के कब्जे में हैं, कभी एक हंसता खेलता यह गांव आज एक खंडहर मेंतब्दील हो चुका है| टूरिस्ट प्लेस में बदल चुके कुलधरा गांव घूमने आने वालों के मुताबिक यहां रहने वाले पालीवाल ब्राह्मणों की आहट आज भी सुनाई देती है। उन्हें वहां हरपल ऐसा अनुभव होता है कि कोई आसपास चल रहा है। बाजार के चहल-पहल की आवाजें आती हैं, महिलाओं के बात करने उनकी चूडिय़ों और पायलों की आवाज हमेशा ही वहां के माहौल को भयावह बनाते हैं। प्रशासन ने इस गांव की सरहद पर एक फाटक बनवा दिया है जिसके पार दिन में तो सैलानी घूमने आते रहते हैं लेकिन रात में इस फाटक को पार करने की कोई हिम्मत नहीं करता हैं।

कुलधरा के वीरान होने कि कहानी (Story of Kuldhara) - जो गाँव इतना विकसित था तो फिर क्या वजह रही कि वो गाँव रातों रात वीरान हो गया। इसकी वजह था गाँव का अय्याश दीवान सालम सिंह जिसकी गन्दीनज़र गाँव कि एक खूबसूरत लड़की पर पड़ गयी थी। दीवान उस लड़की के पीछे इस कदर पागल था कि बस किसी तरह से उसे पा लेना चाहता था। उसने इसके लिए ब्राह्मणों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई कि जब सत्ता के मद में चूर उस दीवान ने लड़की के घर संदेश भिजवाया कि यदि अगले पूर्णमासी तक उसे लड़की नहीं मिली तो वह गांव पर हमला करके लड़की को उठा ले जाएगा। गांववालों के लिए यह मुश्किल की घड़ी थी। उन्हें या तो गांव बचाना था या फिर अपनी बेटी। इस विषय पर निर्णय लेने के लिए सभी 84 गांव वाले एक मंदिर पर इकट्ठा हो गए और पंचायतों ने फैसला किया कि कुछ भीहो जाए अपनी लड़की उस दीवान को नहीं देंगे।फिर क्या था, गांव वालों ने गांव खाली करने का निर्णय कर लिया और रातोंरात सभी 84 गांव आंखों से ओझल हो गए। जाते-जाते उन्होंने श्राप दिया कि आज के बाद इन घरों में कोई नहीं बस पाएगा। आज भी वहां की हालत वैसी ही है जैसी उस रात थी जब लोग इसे छोड़ कर गए थे।आज भी है श्राप का असर:पालीवाल ब्राह्मणों के श्राप का असरयहां आज भी देखा जा सकता है। जैसलमेर के स्थानीय निवासियों की मानें तो कुछ परिवारों ने इस जगह पर बसने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। स्थानिय लोगों का तो यहां तक कहना है कि कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जो वहां गए जरूर लेकिन लौटकर नहीं आए। उनका क्या हुआ, वे कहां गए कोई नहीं जानता।

--------------------------------
To be continue ....
पढ़ते रहिये ..

【 Rohit Chourasiya】


The Haunted Village #KULDHARA/indiaWhere stories live. Discover now