【काल का आगमन】

361 26 18
                                    

हम सब अपने अपने घर पहुँच चुके थे।
पर नहीं जानते थे की वो साया भी हमारे पीछे पीछे आ चुका है।

विशाल के घर पर ...( रात 9:00 बजे )

विशाल अपने घर में बिस्तर पर लेटा हुआ था।
और उस भयानक रात के बारे में सोच रहा था। मुकुल का मरा हुआ मुँह बार बार उसकी आँखों के सामने आ कर ओझिल हो जाता था।
रात गहरा रही थी। और उस रात के अँधेरे में सन्नाटा भी अपने पैर फैला चुका था।

विशाल को प्यास लगी और वह उठकर किचिन की ओर जाने लगा। वह किचिन में पहुँचा और फ्रिज में से बॉटल निकाल के पानी पिया।
पानी पीने के बाद वो जेसे ही पीछे मुडा तो देखा की बाहर कमरे की लाइट बंद चालू हो रही थी।
वो किचिन से बाहर निकला और कमरे की लाइट बंद करके फिर से बेड़ पर लेट गया।

विशाल आके लेटा ही था की ,

तभी अचानक उसे गिलाश के गिरने की आवाज़ आई।
वो एकदम से घबरा गया लेकिन फिर भी उसने हिम्मत की , और किचिन की तरफ आहिस्ते से आगे बढ़ा।

विशाल को महसूस हुआ की जेसे उसके पीछे भी कोई चल रहा हो।
वो पीछे मुडा परन्तु वहां कोई भी नहीं था।
लेकिन जेसे ही उसकी नजर जमीन पर पढ़ी तो उसने देखा की जमीन पर दो साये थे। ऐसा नजारा देख कर
उसके मानो होश ही उड़ गए हों।

लेकिन अगले ही पल वो साया गायब हो गया ।

विशाल हैरान और परेशान हो गया।
और दबे पैर किचिन की ओर गया । तो वहां का मंजर देख सकपका गया।

क्योंकि वो फोटोग्राफर ( जो की असलियत में एक भूत था ) उस किचिन में मास का टुकड़ा लिए खड़ा था । वो पूरा का पूरा खून से सना हुआ था।

और पागलों की तरह उस मांस को खा रहा था । शायद वो मांस मुकुल का हो।

मांस खा कर वो विशाल की तरफ आगे बढ़ा ।

उसे देख कर विशाल कमरे की ओर भागा , लेकिन जेसे ही वो कमरे में पहुंचा तो देखा की मुकुल की लाश उस कमरे में डली हुई है , और 3-4 लोग उसे नोंच नोंच कर खा रहे है।

विशाल डरा सहमा ये मंजर देख रहा था की तभी उसे पीछे से किसी ने पकड़ लिया। वो और कोई नहीं वही आदमखोर फोटोग्राफर था ।

और उसके कान में बोला ," तेरे दोस्त की तरह भी तेरी भी बोटी बोटी नोंच खाएंगे । हा हा हा हा । "

ऐसा कहकर उसने अपने लंबे नाखूनों को विशाल की पीठ के आरपार करा दिए। फिर उसे लिटा कर उसका सीना चीर डाला और उसका दिल निकाल कर खाने लगा।

वो ख़ौफ़नाक नजारा इतना भयंकर था की अगर आप उसे देखते तो शायद दिल का दौरा पड़ जाता।

उसके बाद उस आदमखोर ने विशाल का अंग अंग नोंच डाला ।

वहां चारों तरफ खून ही खून पसरा हुआ था ।

एक और जिंदगी मौत की गोद में सो चुकी थी ।
हमेशा के लिए ....

एक और जिंदगी मौत की गोद में सो चुकी थी ।हमेशा के लिए

Ops! Esta imagem não segue nossas diretrizes de conteúdo. Para continuar a publicação, tente removê-la ou carregar outra.

                   Rohit Chourasiya

The Haunted Village #KULDHARA/indiaOnde histórias criam vida. Descubra agora