▍❯ Hello 1997

45 2 2
                                        

Book Name: Hello 1997

Author: daydreamingatnight19

Reviewer: blackfluteoflove

Cover: 5/5

Title: 3/5

Summary: 4/5

Grammar/ Vocabulary: 13.5/15

Use of literary techniques: 9.5/10

Character Development: 14.5/15

Story acr: 11/15

Writing Style: 9/10

Plot + Originality:  8.5/10

General Satisfaction: 10/10

Total Score: 88/100

Review note:

कवर सरल, प्यारा और ध्यान खींचने वाला है। सारांश पाठक को उस युग में ले जाता है जिसमे ये कहानी लिखी गई है। हालांकि, एक असामान्य संघर्ष विविध पाठकों को इस कहानी की तरफ आकर्षित करने में मदद कर सकता है।

मुझे कहानी का शीर्षक पसंद आया। लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत सामान्य है और अंत में कहानी से जुड़ा हुआ नही है। मेरे सुझाव में, 'हैलो' शब्द को कहानी की भावना से गहराई से जुड़ी किसी चीज़ से बदलना बेहतर होगा। मैंने यही महसूस किया और मैं आपको इससे निराश नहीं करना चाहती क्योंकि मुझे पता है कि एक ऐसी कहानी को लिखने में कितनी मेहनत लगती है जिसे हर कोई पढ़ना पसंद करता है। तो, यह आपकी कहानी और आपकी कॉल है।

मुझे आपकी लेखन शैली बहुत पसंद आई और यह मुझे नीलेश मिश्रा के शो की याद दिलाती है। कहानी सुनाने का तरीका और कहानी को लिखने के लिए प्रयोग किए हुए मधुर शब्द पाठको में उत्साह की भावना पैदा करते हैं और पाठक को उनके दैनिक जीवन के तनाव से दूर कर देते है। कहानी में कुछ त्रुटियां थीं लेकिन वो पढ़ने के प्रवाह को बाधित नहीं करती थीं। हालांकि Hinglish की लिपि थोड़ी समस्या पैदा कर रही थी क्योंकि इसकी कोई उचित लिपि नहीं है। इससे अंग्रेजी लिपि में लिखे गए हिंदी के कुछ शब्दों को समझना मुश्किल हो जाता है।

अंत में, प्लॉट स्मूथ नही था। कुछ घटनाएं, जैसे कि जहां सोनू पिकनिक पर जाने की अनुमति मांग रही थी और वो डूबने वाला दृश्य, उचित प्रवाह में नहीं थे। वे कहानी के बीच में जबरदस्ती फंसे नजर आए। हालांकि वे दिलचस्प थे, पर बेहतर होता अगर वे सुसंगत होते या उनके पहले और/या बाद में एक दृश्य विराम होता।

यह एक सुंदर प्रेम कहानी है और यह पाठकों को  सफलतापूर्वक उस युग की कल्पना कराती है। अंत ने मुझे पूरी तरह से चकित कर दिया और मैं घटनाओं के मोड़ से पूरी तरह से विस्मय में थी। इसके लिए लेखक प्रशंसा के पात्र हैं। इस कहानी का हर एक किरदार मेरे दिल में बस गया है और हमेशा वही बना रहेगा।

इस अद्भुत कहानी को लिखने के लिए लेखक, यानी daydreamingatnight19 को बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं!

[Translation in English]

The cover is simple, sweet, and attention-grabbing. The synopsis helps the reader recall that era. However, a looming conflict may help attract diverse readers to the story.

I like the title of the story. But I feel that it is too simple and somehow fails to justify the story at the end. In my suggestion, it would be better to replace the word 'Hello' with something deeply attached to the feel of the story. This is what I felt and I don't want to make you feel disheartened by this as I know the hard work it takes to pen down a story everyone loves to read. So, it's your story and your call.

I absolutely love the writing style and it reminds me of Nilesh Mishra's show. Those honeyed words filled with passion for storytelling create a sense of euphoria and instantly takes the reader away from their stress-filled daily lives.  There were very few errors that did not interrupt the flow of reading. Though the Hinglish was a bit problematic because it has no proper script. That makes it difficult to comprehend some words in Hindi.

Lastly, the plot wasn't smooth. Some of the incidents (like the one where Sonu was asking for permission to go to the picnic and the drowning scene) were not in a proper flow. They appeared to be forcefully crammed up in between the story. Though they were interesting, it would have been much better if they were consistent or had a scene break before and/or after them.

This is a beautiful love story and it visualizes that era for the readers. The ending rendered me completely speechless and I was in complete awe at the turn of events. For that, the author deserves appreciation. I loved every character and they will forever live in my heart rent-free.

Cheers to the author, a.k.a daydreamingatnight19 for writing down this amazing story, and good luck!

♥Thank you for choosing our community.♥

Wormers' Reviews & Editing ShopWhere stories live. Discover now