वक्त है , गुजर जायेगा

330 74 51
                                    

मेरे दिल के राग भी मेरा साथ छोड़ने लगे ,
मेरे अपने ही मेरे रास्ते मोड़ने लगे ,
ऐसा क्या हुआ ये तो पता नहीं ,
लेकिन अब हम भी दिलों के तार तोड़ने लगे !

वक्त है , गुजर जायेगा ,
कल फिर एक नया सबेरा लाएगा ,
वीरान पड़े इस दिल में ,
फिर एक नया उजाला लाएगा !

सोचता हूँ ,
एक आखिरी बार उसे देख लूँ ,
क्योंकि ,
हर एक याद को वो अपने साथ ले जायेगा !

यादों को समेटे हुए ये दिल ,
जिंदगी की कसोटी पर निकल जायेगा !
ये वक्त है , गुजर जायेगा !

Rohit chourasiya

【Rohit chourasiya】

Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.
#SADNESSWhere stories live. Discover now