【 एक तरफा प्यार - सच्ची मौहब्बत 】

141 3 4
                                    

क्या इस एक तरफा मौहब्बत का कोई वजूद है ?

है !! क्यों नहीं होगा ।

अरे ये एक तरफ़ा मौहब्बत तो 100 आने सच होती है , इसका वजूद दिल में , धड़कनों में , सांसों में , यहाँ तक की दिमाग में भी होता है ।

बारिश की पहली बूँद जब धरती पर गिरती है , और धरती जो सुकून , जो शान्ति महसूस करती है , वही शांति और सुकून हमे अपनी एक तरफ़ा मोहब्बत को देखने के बाद महसूस होती है ।

बारिश की पहली बूँद जब धरती पर गिरती है , और धरती जो सुकून , जो शान्ति महसूस करती है , वही शांति और सुकून हमे अपनी एक तरफ़ा मोहब्बत को देखने के बाद महसूस होती है ।

Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.

इस रिश्ते में कसमें , वादे कुछ नहीं होता , न इसके टूटने का डर होता और न ही इसके ख़त्म हो जाने की फ़िकर सताती ।

उसके फ़ोटो को ज़ूम कर कर के दिन-रात निहारना , ये है एक तरफ़ा सच्ची मौहब्बत ।

उसको FB पे अनगिनत Massages भेजना , और सामने से Reply की उम्मीद भी न करना , ये है एक तरफ़ा सच्ची मौहब्बत ।

उसको जाते हुए , आते हुए , मदहोशी में देखना , ये है एक तरफा सच्ची मौहब्बत ।

अरे ये कोई बंदिश नहीं , बल्कि वो खुला मैदान है , जहाँ दूर तक सिर्फ और सिर्फ , खुशनुमा हरियाली छायी रहती है , प्यार की हरियाली , सब्र की हरियाली ।

Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.

अरे ये कोई बंदिश नहीं , बल्कि वो खुला मैदान है , जहाँ दूर तक सिर्फ और सिर्फ , खुशनुमा हरियाली छायी रहती है , प्यार की हरियाली , सब्र की हरियाली ।

आप जिससे भी ऐसी मौहब्बत करते हैं , यकीन मानिये , आपकी मौहब्बत का कायल तो ख़ुदा भी हो जाएगा ।

अपनी मौहब्बत को देखकर खुश रहना सीखिये , क्योंकि आप जब खुश रहोगे तभी आपकी मौहब्बत जिन्दा रह सकेगी ।

इसी के साथ अलविदा लेता हूँ , सच कहूँ तो अभी रात के 2:05 बज रहे हैं , और मैं उसी की याद में यहाँ ये सब लिख रहा हूँ ।

Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.

इसी के साथ अलविदा लेता हूँ , सच कहूँ तो अभी रात के 2:05 बज रहे हैं , और मैं उसी की याद में यहाँ ये सब लिख रहा हूँ ।

ख्याल रखिये , अलविदा ।

                                              -  रोहित चौरसिया

#SADNESSWhere stories live. Discover now