【उस दिन ..... 】

81 13 8
                                    

उस दिन तेरे बेज़ान शरीर को कन्धा देकर
बहुत रोया था मैं !

हर कदम , हर पल एक जंग थी !
बिन तेरे ये दुनिया बेरंग थी !

वो खिलखिलाते रास्ते भी आज ग़मगीन थे !

आसमां भी आसुओं को ...
धरती के कटोरे में भरने पर मज़बूर था !

तेरे साथ चलते हुए भी ,
क्यों मैं तुझसे काफी दूर था ?

न आएंगे मेरी चौखट पर ये बीते पुराने लम्हे !

कैसे बताऊँ तुझे ?
उन लम्हों में तू ही मेरा गुरूर था !

अब तो बस .... कंधे पर अर्थी और सामने गट्ठर नज़र आते हैं !

दो कदम के फासले आज मीलों के पत्थर नज़र आते हैं !

【 Rohit chourasiya 】

【 Rohit chourasiya 】

اوووه! هذه الصورة لا تتبع إرشادات المحتوى الخاصة بنا. لمتابعة النشر، يرجى إزالتها أو تحميل صورة أخرى.

#True love is always unforgettable

اوووه! هذه الصورة لا تتبع إرشادات المحتوى الخاصة بنا. لمتابعة النشر، يرجى إزالتها أو تحميل صورة أخرى.


#True love is always unforgettable

#SADNESSحيث تعيش القصص. اكتشف الآن