【ऐ खुदा , में कौन हूँ 】

194 49 17
                                    

ऐ खुदा , ये बता , में कोन हूँ ?
जिंदगी है धुँआ , में मौन हूँ ।

साँसों से लिखता तेरा नाम हूँ ,
शायद छलका हुआ कोई जाम हूँ ।

वो आवाज बस तेरे नाम की ,
अब ये दुनिया नहीं मेरे किसी काम की ।

समुन्दर की लहरो सा में उठता हूँ ,
अंदर ही अंदर खुद के घुटता हूँ ।

अब तो बता , ऐ खुदा , में कौन हूँ ,
धुँआ धुँआ ये जिंदगी और में मौन हूँ ।

अब तो बता , ऐ खुदा , में कौन हूँ ,धुँआ धुँआ ये जिंदगी और में मौन हूँ ।

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।

| Rohit Chourasiya |

#SADNESSजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें