ये इश्क़ कैसा है ?..

207 57 32
                                    

कभी हंसाता है , कभी रुलाता है ,
कभी लजाता है , कभी मुस्कुराता है !

समझ ही नहीं आता , ये इश्क़ कैसा है ?

कभी सपने दिखाता है ,
कभी अपना बनाता है ,
कभी गुनगुनाता है ,
तो कभी सहम जाता है !

लेकिन फिर भी समझ नहीं आता ,
ये इश्क़ कैसा है ?

कभी ख़ुशी देता है ,
तो कभी गम ले लेता है ,
कभी गम देता है ,
तो कभी ख़ुशी ले लेता है !

कोई तो समझाओ ,
ये इश्क़ कैसा है ?

Rohit chourasiya

【Rohit chourasiya】

ओह! यह छवि हमारे सामग्री दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती है। प्रकाशन जारी रखने के लिए, कृपया इसे हटा दें या कोई भिन्न छवि अपलोड करें।
#SADNESSजहाँ कहानियाँ रहती हैं। अभी खोजें