9 | जनता और सरकार

105 17 14
                                    


जनता और सरकार


चैन से सोती जनता
जनता होने का हक़
खोती जनता
अधिकारों की आहुति देती
आँखों पर पट्टी बाँधे
चुपचाप सिसकती
बेबुनियाद बेपरवाह बेबस
बिखरती जनता


मंद मंद मुस्काती सरकार,
बिखरी जनता को नोचती
उनको आपस में लड़ाती
मुद्दो को आग लगाती
विद्रोह को रोज मिटाती
लालची निर्लज बड़बोली
सरकार

देख तमाशा: लघु कथाओं का संग्रहOnde as histórias ganham vida. Descobre agora