Gita Saar

3 0 0
                                    

हिंदी में गीता सार (Gita Saar with English, Hindi Translation)

गीता सार (हिंदी)

क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो? किससे व्यर्थ डरते हो? कौन तुम्हें मार सक्ता है? अात्मा ना पैदा होती है, न मरती है।

जो हुअा, वह अच्छा हुअा, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रहा है।

तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया? तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया? न तुम कुछ लेकर अाए, जो लिया यहीं से लिया। जो दिया, यहीं पर दिया। जो लिया, इसी (भगवान) से लिया। जो दिया, इसी को दिया।

खाली हाथ अाए अौर खाली हाथ चले। जो अाज तुम्हारा है, कल अौर किसी का था, परसों किसी अौर का होगा। तुम इसे अपना समझ कर मग्न हो रहे हो। बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दु:खों का कारण है।

परिवर्तन संसार का नियम है। जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है। एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो। मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो।

न यह शरीर तुम्हारा है, न तुम शरीर के हो। यह अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, अाकाश से बना है अौर इसी में मिल जायेगा। परन्तु अात्मा स्थिर है - फिर तुम क्या हो?

तुम अपने अापको भगवान के अर्पित करो। यही सबसे उत्तम सहारा है। जो इसके सहारे को जानता है वह भय, चिन्ता, शोक से सर्वदा मुक्त है।

जो कुछ भी तू करता है, उसे भगवान के अर्पण करता चल। ऐसा करने से सदा जीवन-मुक्त का अानंन्द अनुभव करेगा।

Gita Saar (English)

Whatever happened in the past, it happened for the good; Whatever is happening, is happening for the good; Whatever shall happen in the future, shall happen for the good only। Do not weep for the past, do not worry for the future, concentrate on your present life.

What did you bring at the time of birth, that you have lost? What did you produce, which is destroyed? You didn't bring anything when you were born। Whatever you have, you have received it from the God only while on this earth। Whatever you will give, you will give it to the God. Everyone came in this world empty handed and shall go the same way. Everything belongs to God only.

Whatever belongs to you today, belonged to someone else earlier and shall belong to some one else in future. Change is the law of the universe.

You are an indestructible Soul & not a body. Body is composed of five elements - Earth, Fire, Water, Air and Sky; one day body shall perish in these elements.

Soul lives forever even after death as soul is never born & never dies. So Why do you worry unnecessarily? What are you afraid of? Who can kill you?

Devote yourself to the Almighty God only. One who takes the support of God, always gains freedom from fear, worry and despair.

 One who takes the support of God, always gains freedom from fear, worry and despair

Oops! This image does not follow our content guidelines. To continue publishing, please remove it or upload a different image.
UpanishadsWhere stories live. Discover now